DARBHANGA :प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस मुख्यालय को पत्र भी भेज दिया है।
उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। हालांकि, मुख्यालय की ओर से अभी उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली है।
‘लेडी सिंघम’ काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा!
2019 बैच की काम्या मिश्रा को लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर नियुक्ति से पहले वे पटना के सचिवालय थाने में पोस्टेड थीं। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में UPSC सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली थी। वे मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। उन्हें हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया था।
तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी IPS हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।