सासाराम(रोहतास)
आज दिनांक 06 अगस्त 2024 को इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम सभी साउनकी टीम के भ्रष्टाचार एवं बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 का उल्लंघन का पोल जनता के समक्ष खोल रहे है। मेयर द्वारा लगातार निजी स्वार्थ में नगर निगम का विकास बाधित किया जा रहा है। पार्षदगण द्वारा बैठको में पारित कुल-77,79,06,238.00 रू0 की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति का ऐजेन्डा बैठक में नहीं लाया जा रहा है ना ही स्वीकृति दी जा रही है। क्योंकि उनके द्वारा इन्तजार किया जा रहा है कि नगर आयुक्त के जाने के बाद लुट मचायेगें।
मेयर एवं उनके सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के मिलीभगत से संवेदकों से कमीशन की मांग की जा रही है जिसका ऑडियो वायरल हुआ है ऑडियों में प्रमोद कुमार मौर्या जो कि नगर निगम कार्यालय में मेयर के साथ मिलकर तालाबन्दी, सरकारी कार्य में बाधा, तोड़-फोड़ के अभियुक्त भी है एवं मेयर द्वारा उन्हें तर्दथ समिति का सदस्य भी बनाया गया है के द्वारा संवेदको से स्पष्ट रूप से कमीशन मॉगने एवं मेयर से बातचीत करने के लिए कहा गया है। जबकी सच्चाई यह है कि प्रमोद कुमार मौर्या या मेयर द्वारा किसी को कोई कमीशन नहीं दिया जाता है बल्कि सबके नाम पर मॉग कर सबको बदनाम किया जाता है यह गम्भीर अपराध है। इस संबंध में गहराई से जांच होनी चाहिए। प्रमोद मौर्या सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, वार्ड सं0 22 के पार्षद अंजू मौर्या जी के भसुर के लड़के है।
नगर आयुक्त द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 एवं सरकारी दिशा-निर्देश के आलोक में किये गये विकास कार्य की योजनाओं का कार्यादेश रद्द किया जा रहा है। जो इनके विकास विरोधी होने का परिचायक है।