भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार बिहार सरकार की माननीय मंत्रीगण को सहयोग कार्यक्रम के तहत निम्न दिनों में बैठने का स्थान निर्धारित किया गया है श्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री प्रत्येक मंगलवार को 11 एम स्टैंड रोड पटना में बैठेंगे .
यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 1:00 बजे तक चलेगा। इस संदर्भ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि सहयोग कार्यक्रम के तहत जनता जनार्दन को अपने दुख दर्द शेयर करने का भरपूर मौका मिलेगा। साथ ही साथ सेवा ही संगठन है का स्वरूप भी दिखाई पड़ेगा। इससे सर्व स्पर्शी एवं सर्व व्यापी सिद्धांत भी धरातल पर उतरेंगे। आपका साथ सबका विकास नारा भी पुष्ट होता। सहयोग कार्यक्रम से पंडित दीनदयाल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भी सरकार होने में योगदान देगा। जनता से संवाद प्रक्रिया भी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम से एनडीए सरकार को प्रजातांत्रिक सरकार कह सकते हैं।
सम्राट दरबार की खूब हो रही हैं चर्चा
पिछले मंगलवार को सम्राट चौधरी ने जनता दरबार में जनता जनार्दन को ऐसी बात सुन रहे थे जैसे मानो किसी के भाई बेटा हो इसलिए वहां से आए लोगों ने सम्राट चौधरी को सम्राट दरबार का नाम दे रहे थे, सम्राट चौधरी का यह दरबार से बीजेपी को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है क्योंकि इस दरबार में समस्या का उसी समय निपटारा किया गया।
जब से जनता दरबार लग रहा है तब से सम्राट चौधरी का राजनीति ग्राफ भी बढ़ रहा हैं,
वहा पर आए लोगों से मेरे संवादाता ने बात किए तो बताया गया कि जो काम के लिए हमसब यहां आए थे उस काम को डिप्टी सीएम के द्वारा पुरा कर दिया गया और हम सब 2025 में हमलोगों को सम्राट चौधरी जी जैसा मुख्यमंत्री भी चाहिए क्योंकि इतना काम के प्रति ईमानदार नेता नही देंखे थे।
श्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री का सराहनीय कदम – डॉ. अल्का किरण
डॉ. अल्का किरण वैशाली जिला के पासा ग्रुप के जिला अध्यक्षा से बातचित के दौरान बताई कि श्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री वा वित्त एवम वाणिजय मंत्री बिहार सरकार , के जनता दरबार लगने से बिहार के लोगो में खुशी और अपनापन महसूस हो रही है और लोगो में आशा और विश्वास सम्राट चौधरी के प्रति बढ़ा है। इस तरह से जनता दरबार लगाने से सभी वर्ग, समुदाय के लोगो मे आशा और विश्वास की किरण जगी है ।अपनी-अपनी समस्या से जूझ रहे लोगो को मदद और निजात मिलेगी। इस प्रकार की सराहनीय कदम से बिहार की जनता में खुशी की लहर है। मैं डॉ. अल्का किरण विशेष रूप से सम्राट चौधरी जी को इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आभार और साधुवाद देती हूं, आशा करती हूं की इस तरह का नेक कार्य करने से बिहार के लोगो का समस्या से निजात मिलेगा.