सासाराम/रोहतास
सासाराम के होटल मंगलम में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में मगध सम्राट जरासंध महाराज जी की 5227वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार थे।
डॉ. प्रेम कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि मगध सम्राट जरासंध जी एक महान योद्धा, कुशल शासक, भगवान शंकर के भक्त और दानवीर थे। उन्होंने कुश्ती और मल्लयुद्ध में अपनी अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन किया और 17 बार भगवान श्रीकृष्ण को युद्ध में हराया। सम्राट जरासंध ने भारत के एकीकरण के लिए सैकड़ों राजाओं को पराजित कर बंदी बनाया। उनके शौर्य और वीरता का इतिहास सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
डॉ. कुमार ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में चलाई गई योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, जनधन योजना और मुद्रा योजना की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करें।
महासभा को गांव-गांव तक विस्तार देने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके आदर्शों पर चलकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार चंद्रवंशी ने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज का संपूर्ण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। उन्होंने नई पीढ़ी को नशा और जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार चंद्रवंशी, राष्ट्रीय महामंत्री नीलम चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष विजय चंद्रवंशी, योगेंद्र चंद्रवंशी समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
महासभा के सदस्यों ने इस जयंती समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और मगध सम्राट जरासंध जी के जीवन और आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
“