राजनीती मे निर्दलीय प्रत्यशी की कोई हैसियत नहीं है पासा अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सिंह कुशवाहा ने कही की काराकाट जनता सब जानती है
उपेन्द्र कुशवाहा जी लगभग 6 लाख वोट लाकर रिकॉड मत से जीत रहे है
निर्दलिए की ज़मानत भी जब्त होने जा रहा है जनता पीएम मोदी औऱ सम्राट चौधरी जी को देखकर काराकाट ही नहीं पुरे बिहार में ही बिहार की जनता अपना नेता माँ रही है! अगर मै विकास की बात करू तो जब से बिहार में नई सरकार बनी है तब से सम्राट चौधरी जी पुरे बिहार में विकास की गंगा बहा रहे है , एक बात भी स्पष्ट है जो सत्ता मे रहेगा तभी तो वही तो विकाश करेगा , उन्होंने ने विपक्ष पर हमला भी किया कहा कि बिहार के एक राजकुमार अपने परिवार का विकास में लगे हुए है वो पुरे बिहार में क्या विकास करेंगे और राहुल गाँधी यानि कांग्रेस जितने सीट पर चुनाव लड़ रही उतना तो अगर जीत जाय तो भी सरकार नहीं बना पायगी , NDA से इंडी गठबंधन का सिर्फ जुमले वादा है ,उन्होंने अंत में ये भी कहा की
जय सम्राट तय सम्राट, जय मोदी तय मोदी , जय चिराग तय चिराग जय उपेन्द्र तय गैस सिलिंडसर |