Ooआज ऑल इण्डिया *पासा* ग्रुप के रांची जिला के जिला अध्यक्ष एवम हटिया लोकसभा चुनाव प्रभारी भाजपा मंडल हटिया के उपाध्यक्ष श्री शिव चरण महतो कुशवाहा तथा समाजिक कार्यकर्ता कुशवाहा ने चाईबासा लोकसभा के जनता जनार्दन से अपील किए हैं की जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीमति गीता कोड़ा जी को वोट की चोट देकर भारी मतों से विजय बनावे और मोदी जी को पुनः केंद्र में प्रधान मंत्री बनाकर देश को मजबूति प्रदान करे और बाबूलाल मरांडी को।

झारखंड में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है तथा उनकी हाथ को मजबूति प्रदान करनी है।बताया गया कि पासा के वरिष्ठ सदस्यो के सलाह से, *PASA* (Politically Active Socially Active) संगठन के बैनर तले ,सभी जाति-वर्ग-धर्म-सम्प्रदाय की महिलाओं ने श्री मति गीता कोड़ा जो चाईबासा लोकसभा का उम्मीदवार है और बीजेपी के सक्रिय नेत्री ,और ,मोदी जी के नेतृत्व में श्री शिव चरण कुशवाहा जी ने अपना समर्थन देने की बात कही है।

PASA ,, रांची का बीजेपी नेता ,आदरणीया श्री शिव चरण कुशवाहा जी ने इसके लिए एक नारा भी दिया है।

चाईबासा की हर महिला, पुरुष के मन-उपवन में।

अपना बहुमूल्य वोट , गीता कोड़ा जी को विराट समर्थन जन जन में है।

पढ़ाई-दवाई-कमाई-सिंचाई-सिलाई में आज तक रही कमियों की भरपाई होनी है।

बढ़ चली है हजारों -लाखों महिलाऐं, भाई ने ये कसम खाई है। हर मां-बहनों ने संकल्प ले डाली है। इस बार फिर जितनी हैं और दिल्ली में अपनी सरकार बनानी है।

निवेदक:
ऑल इंडिया पासा ग्रुप रांची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed