इचाकः कोडरमा लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला में सर्वे में आगे प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह है ईभीएम मशीन में आठ नंबर पर बाल्टी छाप दूसरा स्थान पर माले नेता विनोद सिंह जिसका चुनाव चिन्ह झंडे में तीन तारा। सबसे निचले पायदान पर आनी तीसरा स्थान पर भाजपा नेत्री अन्नपूर्णा देवी जिनका चुनाव चिन्ह है कमल फूल छाप युक्त बातें युवा नेता व समाजसेवी गौतम कुमार ने कही। श्री मेहता ने यह भी कहा कि जयप्रकाश वर्मा पूर्व में गांडेय विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और उनका छवि साफ सुथरा है इसी कारण से जनता के कहने पर चुनाव मैदान में उतरे हैं और सभी वर्गों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। दूसरी ओर देखा जाए तो भाजपा के निरंकुश शासन प्रणाली से नाराज होकर भाजपा का भीतर घात करते हुए कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में वोट डालने का निर्णय लिया व सहयोग कर रहे हैं। कोडरमा लोकसभा से सांसद रह चुकी अन्नपूर्णा देवी अपने क्षेत्र में विकास से कोसों दूर है और अपने फंड का भी रुपया खर्च कर ना पाना एवं जगह-जगह पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओ ने इससे नाराजगी जाहिर करते हुए बर्मा के पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया है। माले पार्टी से विनोद सिंह को देखा जाए तो साफ छवि के व्यक्ति है लेकिन पब्लिक के बीच में कम रहने के कारण वोटरों को अपने और आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं इस कारण से दूसरे पायदान पर है।