डॉ एस मधुप 22.05.24 से 26.05.24 तक काराकाट डेहरी प्रवास पर रहेगें काराकाट और डेहरी प्रवास में कोई भी व्यक्ति, जनता जनार्दन स्किन केयर संबंधित सलाह लेना चाहते हैं तो जरूर मिले और मेडिसिन भी निशुल्क सैंपल जीतना संभव हो रहेंगे। साथ रहेंगे और जिनको स्किन से संबंधित कोई शिकायत ये बीमारी हो तो मिल सकते हैं । और मेरे साथ मेडीकल टीम भी रहेगें।
आप का
डॉ एस मधुप
मेडीकल ऑफीसर इंचार्ज जिला एवम सत्र न्यायालय धमतरी छत्तीसगढ़।