धमतरी छत्तीसगढ़,कलेक्टर रूटीन विजिट में जिला अस्पताल धमतरी में संध्या ओपीडी और जेनरल रोगी को देखी और साफ सफाई भी उनके द्वार देखा गया उन्होंने रोगी से जिला अस्पताल धमतरी में व्यक्तिगत बात कर संतुष्ट दिखी और डॉक्टर और कर्चारियो को बोली की समय पर अपना काम करे।और पोस्टमार्टम अब समय पर डॉक्टर द्वार संपादित हो रही हैं इस कार्य से कलेक्टर श्रीमति नर्मता गांधी संतुष्ट नजर आई।और डॉक्टर लोगो से अनुरोध की है इसी तरह अपना अपना कार्य संपादित करें।