.रायपुर गोरियारी थाने के सामने और परिसर में रायपुर एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी के पूरे शहर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।जो समाज और शहर के नागरिकों के लिए बहुत ही सराहनीय और सार्थक,कारगर साबित हो रहा है तथा वरिष्ठ पोलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह को भी इस कार्य के लिए नागरिकों ने भी खुशी जाहिर की है था साधुवाद दे रहे है। श्री के के कुशवाहा थाना प्रभारी गोरियारी के देख रेख़ एक बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया नशा मुक्ति का,जिसमें लगभग शहर के सभी ई रिक्शा चालक रिक्शा के साथ,एक सौ पचास, से भी ज्यादा ई रिक्शा वाले शामिल हुए और नारा भी दिया गया, एसएसपी श्री संतोष सिंह के द्वारा
हर दिल की अब है ये चाहत।
नशा मुक्त हो मोर शहर रायपुर।
ज्ञान हमे फैलाना है और सब के साथ मिलकर राजधानी रायपुर से नशे को मार भगाना है।
नशे को छोड़ो और रिश्ते को जोड़ो।
कहीं न नशेरी दिखने पाए,
नशा न अब यहां टिकने पाए।
नशा मुक्ति का ये अभियान
बने जन जन पहचान।
वर्रवादी का नाम है नशा
करता है ये दुर्दशा!
तंबाकू, शराब, और ड्रग्स,
थाने गोरियरी के आस पास शहर के लोगो से जब हमारे वरिष्ठ संबादाता श्री युगल किशोर साहू, ने बात की तो लोगो ने बताया कि शहर में पहली बार पुलिस प्रशासन के द्वारा +इस तरह की सामाजिक कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में बहुत ही सुन्दर और सराहनीय प्रयास हैं आज तक इस तरह के कार्य पोलिस प्रशासन द्वारा कभी नहीं किया गया था। इस तरह के सामाजिक कार्य करना अपने आप में चुनौती पूर्ण है। जब थाना प्रभारी गोरियारी श्री के के कुशवाहा जी से पूछा गया तो उन्होंने बताता की अपने कप्तान एसएसपी, श्री संतोष सिंह सर के मार्गदर्शन में हम और हमारी टीम जोश और उत्साह तथा जुनून के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। हमारे कप्तान एसएसपी, श्री संतोष सिंह प्रशासनिक कार्य के साथ साथ इस तरह का सामाजिक कार्य ओ बखूबी करना जानते हैं, और उनका हौबी भी है और प्रशासनिक कार्य के बाद थोड़ा समय निकालकर इस तरह के सामाजिक कार्य को भी बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करते आ रहे हैं।इसके लिए उन्हें सरकार और इनर्टनेशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मानित भी समय समय पर किया गया है।हमारे साहब श्री संतोष सिंह हमेशा समाज के अंतिम पंगत्ती में खड़े युवा पीढ़ी को मुख्य धारा में लाने के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहते हैं। ताकि एक अच्छी समाज का निर्वाण हो तथा एक अच्छे नागरिक बनकर अपने शहर और देश का नाम रौशन कर सके।एसएसपी श्री संतोष सिंह अपने अधिकारी और कर्मचारी के लिए भी बहुत ही मिलनसार और मृदु भाषी है।हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रोषाहित करते रहते हैं।येशे अधिकारी पर हमलोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।और हमलोग भी अपने साहब के नेतृत्व में जोश खारोश के साथ मिलकर इस जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।आज जो शहर और गांव कस्बा में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है ओ एसएसपी श्री संतोष सर का ही मेहनत और लगन और सोच का फल है।