ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप के चीफ़ कन्वेनर डॉ एस मधुप अपने प्रोग्रेसिव ग्रुप के सदस्यों के साथ में, एवम मेडिकल टीम को लेकर दाऊद नगर के चौड़ी गांव पहुंचे जो दाऊद नगर से 35 km सुदूर ग्रामीण इलाका है।और लोगो से मिलकर हाल चाल जाना तथा स्वास्थ संबधित चर्चा किया गया और कैसे हमलोग स्वस्थ रहे और मस्त रहे।और सुदूर ग्रामीण इलाका को देखते हुए एक निशुल्क स्वस्थ शिविर भी लगाया गया अपने मैडिकल टीम के साथ मिलकर,और मेडिसिन भी मुफ्त में दिया गया।और इस भीषण गर्मी में लोगो को बचने की जरूरत है उस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।इस चुनावी माहौल में डॉ मधुप लोगो से आवाहन किया है कि पहले मतदान फिर जलपान,वोट की चोट देकर अच्छे और सच्चे नेता को चुने जो आप के ,और आप के परिवार समाज के लिए विकाश, शिक्षा,अच्छे से इलाज की बात,आपके आमदनी , आए की स्रोत की बात करे,आपके बच्चे के अच्छे भविष्य की बात करे।उसे चुनकर विकाश की धार को तेज कर अपने गांव जिला का विकाश कर एक नया रोहतास बनाने का काम करे।