रोहतास पासा जिला अधक्ष्या श्रीमती मिनाक्षी सिंह कुशवाहा ने अपनी महिला मंडल के साथ जनसंपर्क अभियान को और तेज गति बढ़ाते हुए इस तपती धूप में लोगो से मिलकर अपने माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी को वोट की चोट देकर रिकॉर्ड मत से जितना है। जिसमे गांवो का भ्रमण किया गया,गांव पकणीयाँ ,गांव बहूरी बीगहा ,गांव खपणा, गांव छपणा,
लोगो को अपने टीम के मध्यम से गाने बजाने और लोगोंको अपनी ओर आकर्षित कर स्लोगन के मध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी बात रख कर महिला लोगो को समझाने और रिझाने का काम किया ,और अपनी पार्टी आर एल एम को वोट दे और केंद्र में भाई नरेन्द्र मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाना है।और श्री उपेंद्र कुशवाहा जी को केंद्र में मंत्री बनाकर,और माननीय सम्राट चौधरी जी को बिहार में मान सम्मान बढ़ाना है और काराकाट में विकाश की बाढ़ लानी है और एक नया इतिहास काराकाट में रचनी हैं
जय कुशवाहा तय कुशवाहा। इस महिला मंडल में विशेष रुप से योगदान सराहनीय रहा श्रीमती शंकुतला सिंह,
श्रीमती रिकी सिंह,श्रीमती प्रतिभा रानी कुशवाहा, और लोगो ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान देने का काम किया।