आज शाम में जिला अस्पताल धमतरी के सभी डाक्टरों और कर्मचारियों द्वारा आवेदन पत्र दिया गया है। मुख्यमत्री के प्रधान सचिव,महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, स्वस्थ सचिव,डायरेक्टर हैल्थ, कलेक्टर धमतरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन धमतरी।को आवेदन पत्र दिया गया है और डाक्टरों और कर्मचारियों में रोष है कलेक्टर मैम और उनके प्रतिनिधियों के व्यवहार से आहत हैं सभी डॉक्टर और कर्मचारी, द्वार अपनी बात सलींता से रखा गया है कि हैं की जो डाक्टर उपस्थित थे उनकी वेतन की कटौती नहीं किया जाए और जिला असपताल धमतरी में ऐश भी रोगी की संख्या बढ़ी रहतीं हैं, क्यू की तीन से चार जिले से यहां रोज रोगी आते हैं 600से 1000,रोगों रोज लगभग जिसके कारण इस जिला अस्पताल में रोगी की संख्या बढ़ी रहतीं है कारण यहां के डॉक्टर और कर्मचारियों का व्यवहार और इलाज से संतुष्ट रहते और भरोसा रहता है।फिर भी अभी तक रोगी से किसी तरह का शिकायत नही मिला है। यहां के डॉक्टर सभी लोग आपस में मिलकर अच्छे से अपना अपना दायित्व निर्वाह करते हुए आ रहे है।फिर भी कलेक्टर मैम द्वार किया गया व्यवहार से सभी डॉक्टर और कर्मचारियों में रोष है और आहत भी हैं।इस लिए इस पर सहानभूति पूर्वक विचार विमर्श कर एक दूसरे के भावना को समझते हुए अच्छे से जिला अस्पताल चलने की जरूरत है ताकि आम जनता को इलाज कराने में किसी तरह का कोई परेशानी ना हो।और चार जून के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।