रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाले 19 वर्षीय नीतू की हत्या की गुत्थी अभी तक स्थानिए प्रशासन नहीं सुलझा पाई है। इधर नीतू का शव मिलने के दो दिन बाद भी पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। नीतू को इंसाफ दिलाने के लिए लोग अब सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करने लगें है। इसी को लेकर आज सासाराम में प्रोग्रेसिव टीम रोहतास के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष , तथा विरोध प्रदर्शन किया और इस हत्या को लेकर जांच जल्दी से जल्दी पुरा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। इधर डेहरी में भी अक्रोशि लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। डेहरी में निकाले गए कैंडल मार्च में सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहें और प्रोग्रेसिव टीम रोहतास ने पुलिस प्रशासन से हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई और नही तो सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सदस्यो ने अपना अपना योगदान दिया
चंदन भारती,राजेश कुमार कुशवाहा,मनीष कुमार कुशवाहा, ललित कुमार कुशवाहा, नीतू सिंह, पूनम कुमारी, शकुंतला देवी, संतोष कुमार,शिव शंकर यादव,संतोष यादव, सोनू पासवान,और डेहरी, एटिमा और कैमूर के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।