इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मिठोपुर गाव में कमलेश कुमार की 19 वर्षिय नीतू कुमारी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया । जिसका शव शनिवार को मोकर नहर से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम भेज दिया । परिजनों ने बताया गया कि नीतू कुमारी घर से पिछले तीन दिन पहले दोपहर में निकली जिसके बाद में वह घर नहीं लौटी तो परिजन ने खोज बिन करना शुरू किए। काफी खोज बिन करने के बाद में इंद्रपुरी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पुलिस ने शव पहचान करवा कर जांच में जुट गई है। इस घटना से ग्रामीणों के अंदर डर का मौहल हैं। घटना को लेकर ग्रामीण कई तरह की बात कर रहे हैं नीतू के पिता ने कहा कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है कि मेरी बच्ची को न्याय मिलेगा। घटना को लेकर गांव में सामाजिक कार्यकर्ता एवं नौर्नेय शक्ताति के राष्ट्रिय अध्यक्ष रवी मौर्या ने परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया और प्रशासन को 72 घंटो का समय दिया हैं कि अगर हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं होती है। तो मौर्य समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसका जिम्मेदार पुलिस होगी।