बिहार के रोहतास के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मां तुतला भवानी के मंदिर में अचानक भीषण बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज था कि श्रद्धालु तालाब से बाहर नहीं निकल पाए और वहीं फंस गए। ऐसा भयावह दृश्य देख चारों तरफ हाहाकार मच गया। लोगों के फंसे होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम तैनात हो गई। इस टीम के बहादुर जवानों ने तेजी से तालाब में फंसे पर्यटकों को निकालना शुरू कर दिया। वीडियो में पानी का तेज बहाव देखा जा सकता है। लोगों ने यह भी बताया कि पानी इतनी तेज गति से आया कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे वहीं फंसे रह गए। इस बीच वन विभाग की टीम ने रस्सियों की मदद से तालाब में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल सभी पर्यटक सुरक्षित हालत में तुतला भवानी धाम में मौजूद हैं। पर्यटकों और आसपास मौजूद लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को धन्यवाद दिया कि अगर वे आज सही समय पर नहीं आते तो इन फंसे लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाता।

वन विभाग की टीम ने आम लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया और बताया कि तुतला भवानी धाम में जंगल विभाग की टीम तैनात है। हम खास तौर पर तालाब के आसपास या अन्य जगहों पर क्या हो रहा है, इस पर नजर रख रहे हैं। लेकिन किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए हम आम तौर पर यहां घूमने आते हैं। पर्यटकों से भी सहयोग की अपेक्षा है। बाद में बताया गया कि इस रास्ते से अक्सर यहां पानी आता है। क्योंकि पहाड़ के ऊपरी हिस्सों में जब भारी बारिश होती है तो पानी का बहाव बढ़ जाता है। कभी-कभी बहाव इतना तेज होता है कि लोगों को खुद को संभालने का मौका भी नहीं मिलता। वन विभाग की टीम ने बताया कि हमने खतरे को टालने के लिए जरूरी जगहों पर लोहे की जंजीर बांधी हुई है। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह हैं और अपनी और अपने आसपास के लोगों की जान को दांव पर लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed