आज दिनांक 22.05.24 को नासरीगंज एतिमाः के पास ग्राम चारगोरिया में डॉ एस मधुप चर्म एवम सौंदर्य, रोग विशेषज्ञ के द्वारा निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया तथा लोगो को त्वचा संबंधी रोग का इलाज किया गया और साथ में दावा भी निशुल्क दिया गया,त्वचा संबंधी रोग बारे में लोगोंको विषेश रूप से जानकारी दिया गया और इस गर्मी के मौसम में कैसे स्किन संबंधित रोग निजात मिलेगी उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा किया गया गांव के लोगो के साथ।लगभग 60 से 70 रोगी ने इसका लाभ लिया और जानकारी प्राप्त किया। इस तपती गर्मी में फंगल रोग से ग्रस्त रोगी की संख्या ज्यादा थी। डॉ मधुप ने लोगो से आवाहन किया है की इस भीषण गर्मी में पानी खूब पिए और पूरे बदन को तौली या सूती कपड़े से ढकर कर धूप में चले या फूल शर्ट का प्रयोग धूप में निकलने से पूर्व करे शिर पर टोपी या तौलिया जरूर लपेटे ताकि धूप से बचा जा सकता है।कम से कम 5लिटर पानी रोज पिए और अपने इस मौसम में त्वचा को विषेश रूप से साफ सफाई पर जोड़ दे।इस निशुल्क हेल्थ कैंप में विशेष रूप से योगदान देने वाले थे श्री चंदन भारती,श्री गुडु गुप्ता,प्रियांशु कुमार गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता श्री आकाश कुमार प्रजापति इन लोगो का विशेष रूप से सहयोग और समर्थन रहा।