दंतेवाड़ा।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी की घटना सामने आई है. विधायक के पीए पर डॉक्टर से बदसलूकी का आरोप लगा है. 15 अगस्त के दिन विधायक के पीए कमलेश नाग अपनी पत्नी को विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक संतोष साहू के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे थे. यहीं पर विधायक के पीए पर ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर से बदसलूकी का आरोप लगा है।

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक जिस वक्त दंतेवाड़ा अस्पताल में विधायक के पीए कैलाश नाग अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे. वहां पर सफाईकर्मी महिला सफाई करने का काम कर रही थी. इस दौरान विधायक के पीए को महिला सफाईकर्मी ने रुकने को कहा. जिस पर वह भड़क गए. हल्ला हंगामा सुनकर ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर ने भी उनसे वेट करने को कहा. जिस पर वह और भड़क गए और महिला डॉक्टर से बदतमीजी करने लगे. जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर के आरोपों पर दंतेवाड़ा में शुक्रवार को कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस में शिकायत की गई है.

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल प्रबंधन का इस घटना में कहना है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने डिप्टी सीएम की मौजदूगी में दंतेवाड़ा पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम को भी है. पुलिस ने शिकायत और ज्ञापन मिलने की बात कही है.

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सीएस कपिल देव कश्यप के मुताबिक़ “डॉक्टरों के साथ अभद्रता की गई. इस बात की जानकारी सीएचएमओ, कलेक्टर और गृहमंत्री तक को दी गई है. बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जाए. इसके बाद ही ओपीडी बहाल होगी. हालांकि इस दौरान किसी भी इमरजेंसी को नहीं रोका जाएगा.”

वहीँ दंतेवाड़ा थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहाँ की “डॉक्टर थाने आए थे और उन्होंने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी. जिन लोगों ने अभद्रता की है उन पर कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी. अभी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. मैं शिकायत देखूंगा उसके बाद कार्रवाई होगी.”

इस पूरी घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा की अगुवाई में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेत्री तूलिका कर्मा ने कहा है की “यदि इस केस में कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश में नहीं है. अभी कोलकाता में ऐसी घटना घटी है उसके बाद हमारे दंतेवाड़ा में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी हुई है. इस केस में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए”

इस घटना में बीजेपी के विधायक चैतराम अटामी ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिला प्रशासन जांच कर ले और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करे. “सभी तत्वों की पुलिस जांच करे जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर पुलिस कार्रवाई करे चाहे वह बीजेपी पार्टी का हो या कांग्रेस पार्टी का हो. दोषियों के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए हम अपने पार्टी के लोगों का पक्ष नहीं ले रहे. जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी”

इस घटना से प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed