संझौली(रोहतास)

संझौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार की पंचायत समिति की समान्य बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख समीरचन्द ने किया। बैठक की शुरुआत बीडीओ प्रभा कुमारी के उद्घोघोषन से शुरू हुआ। बीडीओ ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए बैठक के मुख्य एजेंडा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। बैठक शुरू होते ही गत बैठक की समष्टि व अनुपालन, प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागों की समीक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में षष्टम वित्त आयोग अंतर्गत कुल 80 लाख रुपये के योजनाओं की स्वीकृति सदस्यों ने मेज थपथपाकर दी। इस दौरान सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो ने सदन को अवगत कराते हुए बताया कि बीते 22-23 से तकनीकी खराबी के कारण को मातृत्व वंदना योजना का लाभ नही मिल रहा है। इस सम्बंध में कई बार जिला के वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन अभी तक कुछ सुनवाई नही हुई। जिसके कारण लोग इस योजना से वंचित है। सीओ किशोर पासवान ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का संचालन करते हुए जमाबंदी सहित अन्य भूमि सम्बन्धित मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगो की समस्या सुनी जाती है। बैठक में विद्युत बोर्ड अंतर्गत सदस्यों ने ज्यादा बिजली बिल व अनियमित बिजली सहित बिजली में कटौती का मामला उठाया। अमैठी पंचायत के मुखिया ने सुसाडी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के ऊपर झूल रहे खतरनाक बिजली का तार को हटाने की मांग की। जिसे विद्युत जेई ने शीघ्र ही इस सम्बंध में आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया। मनरेगा पीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड में 11200 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमे पांच हजार पौधा लगाया गया है। आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक में प्रपत्र “क” अंतर्गत 2982 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 944 आवेदनों की स्वीकृति तथा 2029 आवेदन निरस्त किये जाने की जानकारी दी। इसी तरह आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रपत्र ख अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका निराकरण के लिए आवश्यक कारवाई जारी है। बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख इंद्रासनी देवी,बीपीआरओ श्वेता कुमारी,बीसीओ मनोज कुमार,प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर, ब्लॉक नाजिर आशीष चौबे,बीडीसी सदस्य मधु उपाध्याय,मंटु सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह,अरुण कुमार, मुखिया संगीता देवी, जितेंद्र कुमार,चंद्रहान्स कुमार सहित अन्य कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed