दिनांक 18.07.24 को धारूपुर गाँव से पश्चिम डुमरांव लाईन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सागने दो अज्ञात लाश जिसकी हत्या गोली गारकर की गई थी, पाई गई थी। जिसकी पहचान विनय कुमार उर्फ गंगा सागर, पे० हृदयानन्द यादव सा० गनपा थाना मुरार जिला बक्सर तथा दूसरे लाश की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पे० अरुण कुमार सिंह सा० खड़हना थाना सिगरी जिला बक्सर के रूप में हुई थी। यह एक जघन्य घटना थी। इस दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस अधीक्षक, रोहतास द्वारा अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पु०अ०नि० दीपक कुमार साह एवं डी०आई०यू० प्रभारी के साथ उद्भेदन व गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध को पकड़ा, जिससे पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एवं चार जिन्दा गोली अभियुक्त चन्दन कुमार के निशानदेही पर शास्वत तिवारी के मुहल्ला गायत्री पूरी वार्ड 10 18 के एक मंजिला मकान के पीछे झाडी से बरामद किया गया है। इस घटना को तीनों द्वारा एक दूसरे की हत्या करने को लेकर झासे में लाकर गोली मारकर हत्या करने की बात का पता चला है। अभियुक्त विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर डुमराँव लाईन नहर घाट के पारा सूर्य मंदिर के सामने दोनो मृत्तक के
मोबाईल को गोताखोर द्वारा तलाश किया गया। इस जघन्य हत्या कांड का सफल उभेदन किया गया है। गठित टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनता के बिच पुलिस का विश्वास चढ़ा है। गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरणः
1. विकास कुमार उर्फ विकास पंडित उम्र 24 वर्ष पिता दिलीप पंडित सा० धारूपुर थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास
2. चन्दन कुमार उम्र 19 वर्ष पे० भरत सिंह सा० धारूपुर थाना बिक्रगगंज जिला रोहतास
3. विकारा कुमार उम्र 20 वर्ष पे० स्व० सतेन्द्र सिंह सा० धारूपुर थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास
बरामदगी :
1. देशी पिस्टल 01, 7.65 का जिन्दा गोली 04
2. गोबाईल 03
3. मोटर साईकिल प्लसर 01
अपराधिक इतिहाराः
विकारा कुमार उर्फ विकास पंडित
1. काराकाट थाना कांड सं0-240/17, दि० 27.11.17, धारा 392 भा०द०वि० ।
2. काराकाट थाना कांड सं0 27/18, दि० 31.01.18, धारा 379 भा०द०वि० ।
3. काराकाट थाना कांड सं0 43/18 , दि० 19.02.18, धारा 392 भा०६०वि० ।
4. पीरों (हसन बाजार) थाना कांड सं0 280/22, दि० 31.05.22. धारा 302/120बी/34
भा०द०वि० ।
5. अगरेर थाना कांड सं0 03/23, दि० 20.01.23, धारा 399/402 भा०६०वि० एवं 25 (1 बी) / 26 शस्त्र अधि० ।
बन्दन कुमार
1. विक्रमगंज थाना कांड सं0 284/24 दि० 12.05.24, धारा 379/411 भा०६०वि०
विकास कुमार
1. काराकाट थाना कांड सं0 240/17, दि० 27.11.17, धारा 392 भा०५०वि० ।
2. काराकाट थाना कांड सं0 27/18, दि० 31.01.18, धारा 379 भा०५०वि० ।
3. काराकाट थाना कांड सं0 43/18, दि० 19.02.18, धारा 392 भा०द०वि० ।
छापामारी दल
1. पु०नि० सह थानाध्यक्ष ललन कुमार
2. पु०अ०नि० दीपक कुमार साह
3.पु०अ०नि० चन्द्रलाल राय
4. पु०अ०नि० प्रदीप कुमार मंडल
5. डी०आई०यू० प्रभारी एवं टीम।
6. सशस्त्र बल ।