आज समस्तीपुर के केवस चौक स्थिति संतोष कुशवाहा जो बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, उन्होंने ने महिलाओं के लिए समस्तीपुर के एक छोटा सा चौक पर इस तरह की दुकान खोल महिलाओं को दूर जानें से बचा लिया। उद्घाटनकर्ता
श्रीमति स्मिता अरुण कुशवाहा ने कही की इस दुकान समस्तीपुर के महीला और युवती के लिए हमेशा सस्ता और सार्थक साबित होगी।आगे बताते हुए श्रीमती स्मिता अरुण कुशवाहा कहा की श्री परसंतोष कुशवाहा की ये कदम समाज में एक अच्छा संदेश जाता है खाश कर महिला के लिए कि छोटे हों या बढ़े जगह महिला की सम्मान की बात आए तो बिना फायदा के ऐसे कार्य करना चहिए, आपको ये भी बता दू कि इतने छोटे जगह पर कॉस्मेटिक या फुटवेयर कि सभी सामानों पर आकर्षक डिस्काउंट भी दी जाएगी इसकी जानकारी संतोष कुशवाहा ने दिया।
इस दुकान खोलने से उस क्षेत्र की महिलाओं में काफ़ी खुशी की लहर देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर तरुण जी Mlc, राम सुमरीन सिंह, अरविंद सिंह और ग्रामीण के बुद्धजीवी लोग भी उपस्थित रहें।