आज वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में माननीय सम्राट चौधरी जी का कद इतना बढ़ गया है की पुराने नेताओं और बिना जनआधार वाले नेताओं के अंदर खलबली मची हुई है। इनको पीरा इस बात की भी हो रही है कि कुशवाहा जाति से संबंध रखने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में इतना ताकतवर कैसे होते जा रहा है। कैसे एक नीच जाति कहे जाने वाले कुशवाहा जाति से संबंध रखने वाला व्यक्ति बिहार में मुख्यमंत्री का दावेदार हो गया। सभी लोगों को इनका कद खटक रहा है। इनका कोई आयातित बोल रहा है तो कोई बोल रहा है फोन नहीं उठाते हैं तो कोई कुछ बोल रहा है। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय जी के बारे में किसी का मुंह नहीं खुल रहा है। वह आदमी का अपना कोई जन आधार नहीं है या तो बीजेपी के वजह से या माननीय सम्राट चौधरी जी के वजह से उनको उजियारपुर में वोट भी मिल गया है, लेकिन उसका विरोध करने की किसी में हिम्मत नहीं है। इसीलिए कुशवाहा जाति को समझने का प्रयास करना चाहिए कि अभी सबसे दमदार और मजबूत नेता सम्राट चौधरी जी ही हैं। और जब भी कोई अपने भाई बंधु और घर के लोग पर टारगेट करता है तो मिल जुल के इकट्ठे होकर उसका जवाब देना चाहिए। वर्तमान में बीजेपी में भी इतना बोल्डली और बेबाक तरीके से अपनी बात को रखने वाला कौन नेता है। इसलिए जरूरी है कि समाज के सभी लोग मिलजुल कर उनका सहयोग और समर्थन करें।