बिहार मानवाधिकार न्याय आयोग के इंचार्ज और दिल्ली में पदस्थापित चंद्र मोहन सिंह ने अपनी बिटिया का प्रथम जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच मनाया. चंद्र मोहन सिंह ने वैशाली जिला के पातेपुर ब्लॉक के कहीं पंचायत में गरीब बच्चों के बीच अपना बिटिया का बर्थडे मनाया साथ ही गरीब बच्चों के बीच कलम कॉपी किताब और टॉफी वितरित की. इसके साथ ही उन्होंने पौधा रोपण भी किया. चंद्र मोहन सिंह ने अपने बिटिया का बर्थडे गरीब बच्चों के बीच मना कर एक मिसाल कायम की है. इस कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह के साथ कैबिनेट कंप्यूटर के संस्थापक रणवीर कुमार, बजरंग दल पातेपुर से राजू सिंह, शिक्षक अशोक कुमार, नीलमणि,रौशन, अवधेश शर्मा आदि लोगों उपस्थित थे. इस मौके पर चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि गरीब दवे, कुछले और समाज के वंचित लोगों के लिए कार्य करना उनको बहुत ही अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा और पातेपुर में अगले कुछ दिनों में 5000 पौधों का रोपण किया जाएगा.