औरंगाबाद में रविवार की सुबह एक बिजली के पोल में लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। घटना देव प्रखंड के बाबू बीघा स्थित सामुदायिक भवन के समीप की है। आसपास के लोगों ने पोल से लटका हुआ शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एस आई सुशील कुमार, एस आई नीतीश कुमार के साथ अन्य पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के खड़ग बीघा गांव निवासी रामजी यादव के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। वहीं मृतक के पिता राम जी यादव ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे के आसपास खाना खाकर अपने रूम में अभिषेक सोने चल गया था। सुबह में उठा तो वह गायब था काफी खोजबीन किया बाद में उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने आशंका जाते हैं कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक तीन भाई एवं तीन बहन है जिसमें यह सबसे छोटा था। मृतक BA में अभी पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पिता रामजी यादव किसन हैं।