डॉ धर्मेंद्र चौधरी को राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग का झारखण्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ एस मधुप प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा से, डॉ चौधरी को झारखंड के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगो ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।लोगो में खुशी की लहर है। डॉ चौधरी ने भी कहा है की इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा है और साथ ही समाज के वंचित और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो के न्याय लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
लोंगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
श्री चंदन भारती,डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट रांची, ओमनाथ कौशिक, डॉ आलोक रिम्स, डॉ अजीत एसोसिएट प्रोफेसर रिम्स, डॉ मीना मेहता एचओडी स्त्री रोग, विशेषज्ञ, डॉ मनीष, डॉ मिस गुड़िया उपाधक्ष कोलकाता एनएचआरजेसी, श्री शिवचरण मेहता नेता बीजेपी रांची, इसके अलावा कई
गन्यमान लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।