डॉ राकेश रंजन को राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग का झारखण्ड का प्रेसिडेंट ,(मेडीकल) नियुक्त किया गया है। डॉ एस मधुप प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा से, डॉ राकेश रंजन को झारखंड के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगो ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,लोगो में खुशी की लहर है। डॉ राकेश रंजन ने भी कहा है की इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा और साथ ही समाज के वंचित और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को मेडीकल की सुविधा के साथ-साथ न्याय के लिए भी हमेशा तत्पर रहूंगा। 

लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी


श्री चंदन भारती डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट रांची,ओमनाथ कौशिक, डॉ आलोक रिम्स, डॉ अजीत एसोसिएट प्रोफेसर रिम्स , डॉ मीना मेहता एचओडी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीष, डॉ मिस गुड़िया, उपाध्यक्ष कोलकाता एनएचआरजेसी,श्री शिवचरण मेहता नेता बीजेपी,रांची,इसके अलावा कई अन्य
गन्यमान लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed