सराहनीय प्रयास
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर
आज रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में नियर राम मंदिर के पास रायपुर एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी शहर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।जो समाज और शहर के नागरिकों के लिए बहुत ही सराहनीय और सार्थक,कारगर साबित हो रहा है तथा वरिष्ठ पोलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह को भी इस कार्य के लिए नागरिकों ने भी खुशी जाहिर की है था साधुवाद दे रहे है। और शहर के लोगो से जब हमारे संबादाता युगल किशोर साहू, ने बात की तो लोगो ने बताया कि शहर में पहली बार पुलिस प्रशासन के द्वार इस तरह की सामाजिक कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में बहुत ही सुन्दर और सराहनीय प्रयास हैं आज तक इस तरह के कार्य पोलिस प्रशासन द्वारा कभी नहीं किया गया था। इस तरह के सामाजिक कार्य करना अपने आप में चुनौती पूर्ण है। जब थाना प्रभारी गोरियारी श्री के के कुशवाहा जी से पूछा गया तो उन्होंने बताता की एसएसपी, श्री संतोष सिंह सर के मार्गदर्शन में हमलोग जोश और उत्साह तथा जुनून के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। हमारे आधिकारी एसएसपी श्री संतोष सिंह इस तरह का सामाजिक कार्य करना उनका हौबी है और प्रशासनिक कार्य के साथ साथ इस तरह के सामाजिक कार्य को भी बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करते आ रहे हैं।इसके लिए उन्हें सरकार और इनर्टनेशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मानित भी समय समय पर किया गया है।हमारे साहब श्री संतोष सिंह हमेशा समाज के अंतिम पंगत्ती खाश कर युवा के मुख्य धारा में लाने के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहते हैं। ताकि एक अच्छी समाज का नागरिक बनकर अपने शहर और देश का नाम रौशन कर सके।एसएसपी श्री संतोष सिंह अपने अधिकारी और कर्मचारी के लिए भी बहुत ही मिलनसार और मृदु भाषी है।हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रोषाहित करते रहते हैं।येशे अधिकारी पर हमलोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।और हमलोग भी अपने साहब के नेतृत्व में जोश खारोश के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।आज जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है ओ एसएसपी श्री संतोष सर का ही मेहनत और लगन और सोच का फल है।