संझौली/काराकाट
प्रखंड में किसानों के लिए अनुदानित दर पर दलहन, तेलहन और गेहूं की फसल का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखंड ई किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चना, मसूर, सरसों, मटर और गेहूं का बीज रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
अनुदानित दरों के अनुसार, चना 41.28 रुपये प्रति किलो, मसूर 26.70 रुपये, सरसों 24.90 रुपये और मटर 24.90 रुपये प्रति किलो में किसानों को उपलब्ध हो रहा है। प्रखंड के किसानों के बीच बीज का वितरण इस प्रकार किया गया है: चना 160.54 क्विंटल, मसूर 83.16 क्विंटल, सरसों 7 क्विंटल, मटर 39.63 क्विंटल और गेहूं 1561.12 क्विंटल।
अधिकारी ने बताया कि बीज का वितरण रोस्टर के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के किसानों को सप्ताह में दो दिन बीज वितरित किया जाता है। इस अवसर पर कृषि समन्वयक अजय प्रताप सिंह, अमृत कुमार पाल, मंजू कुमारी, स्वेता कुमारी, कृषि सलाहकार गीता कुमारी सहित अन्य कृषि कर्मी उपस्थि
त थे।