शेखोपुरसराय। प्रखंड क्षेत्र में खाद डीलरों की मनमानी से किसान त्रस्त हैं। डीलरों पर आरोप है कि वे भारी पैमाने पर यूरिया की कालाबाजारी कर सरकारी दर से ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं।

किसान कार्यानंद सिंह, रामशंकर शर्मा और मनोज कुमार समेत अन्य किसानों ने बताया कि धान की फसल में पानी तो है, लेकिन खाद की भारी किल्लत है। डीलर खुले तौर पर यह कहकर टाल देते हैं कि खाद उपलब्ध नहीं है, जबकि वही लोग मनमानी कीमत पर खाद बेचते हैं। किसानों का आरोप है कि शेखोपुरसराय के चांद फर्टिलाइजर के संचालक भोला प्रसाद 350 से 400 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया उपलब्ध कराते हैं। इतना ही नहीं, कई बार भोला प्रसाद खाद छुपाने की बात खुद स्वीकारते भी हैं।

सूत्रों के अनुसार, यदि पदाधिकारी गोदामों की जांच करें तो भारी मात्रा में छिपाया गया यूरिया खाद बरामद हो सकता है।

क्या कहते हैं जानकार

कृषि समन्वयक रामपुकार ने बताया कि जब किसान खाद लेने पहुंचते हैं तो डीलर एक बोरी खाद देते हैं, लेकिन मशीन पर आधार कार्ड से 4–5 बोरी का उठाव दर्ज कर लेते हैं। इससे रिकॉर्ड में स्टॉक खत्म दिखने लगता है और बचा हुआ खाद कालाबाजारी के जरिए ऊंचे दाम पर बेचा जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यदि किसी डीलर द्वारा कालाबाजारी की पुष्टि होती है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed