*बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला में डॉ मनोज ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों को मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है इसी कड़ी में समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत वासदेवपुर पंचायत भवन वार्ड संख्या 04 में मुफ्त स्वास्थ शिविर लगाया गया । यह कार्यक्रम श्री राम चंद्र सेवा सदन एवं मातृका हॉस्पिटल समस्तीपुर के द्वारा आयोजन किया गया । इस मुफ्त स्वास्थ शिविर में सभी प्रकार के बीमारी से ग्रसित लोगो को सुप्रसिद्ध अनुभवी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, डॉ कुमार देवाशीष एवं डॉ सुषमा शिखा द्वारा मुफ्त इलाज एवं मुफ्त दवाई , मुफ्त जांच किया गया और श्री अरुण कुमार कुशवाहा ने बताया कि साथ ही ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के माध्यम से डॉक्टर के द्वारा सैकड़ों वृक्ष लोगो के बीच वितरण किया गया । *इस मुफ्त स्वास्थ शिविर में हजारों से अधिक लोगो ने मुफ्त इलाज कराया और हज़ारों पेड़ लगाने को प्रेरित किया गया।इस इतने बड़े अयोजन में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रुप से श्री कृष्ण मुरारी , श्री विजय कुमार , श्री अजय कुमार मस्तमौला, तथा और लोगो का सहयोग एवम समर्थन सराहनीय रहा। डॉ मनोज कुमार सिंह ने विषेश रूप से मेडिकल टीम को आभार एवम धन्यवाद दिए*
*प्रोगेसिव*
*सलाहकर मंडल में*
*डॉ एस मधुप,श्री अरुण कुमार कुशवाहा चीफ़ मेनेजर, डॉ रमन रंजन, कुमार धरमवीर* ऐडवोकेट