परिजनों की मनमानी
जब पब्लिक और परिजनों और डॉक्टर से पूछा गया तो बताया गया, की
जिला अस्पताल धमतरी छत्तीसगढ़ ,में आज तक सभी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा समय पर पोस्टमोटम किया गया है। जिस केस में सक या कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल टीम द्वार पोस्ट मार्टम किया जाता जिस में थोड़ा समय लगता है क्यू की ये कानूनी प्रक्रिया होता है।बाकी आज तक सभी डॉक्टर द्वार सही समय में अपना कार्य संपादित करते आए है परिजन द्वारा झूठ मूठ और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह का न्यूज बनवाकर रिपोर्टर द्धारा न्यूज चैनल में डालते रहते है। रिपोर्टर को भी कानूनी प्रक्रिया समझने की जरूरत है कोई भी pm करने में पहले पोलिस और रोगी के रिलेटिव द्वार पंचनामा होता है फिर अटेंडेंट द्वारा तैयारी की जाति है तब ड्यूटी डॉक्टर आकर पोस्टमार्टम करते हैं इस लिए रिपोर्टर को भी इसे अच्छे से समझने की जरूरत है। आज तक कोई घंटो लाइन लगाकर इंतजार नही किया गाया है जो आए दिन सारा सर गलत आरोप लगाते है। जिला अस्पताल के सीएमओ, और सीएस द्वार हमेशा मॉनिटरिंग की जाति है परिजनों की कोई परेशानी ना हो, और इसे कैसे और सुविधा जनक किया जा सकता है।इसकी जानकारी दी जाती एवम चर्चा की जाति हैं मीटिंग में।और जिला अस्पताल के डॉक्टर जोश खरोश के साथ अपना अपना कार्य समय पर संपादित करते आ रहे हैं।