पटना / राज्यसभा
बिहार से राज्यसभा की दो सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है. मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, इसमें किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो विधानसभा की सचिव ने उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं.
राज्यसभा में हो गए बिहार के 16 सांसद
उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा के निर्वाचन के साथ ही राज्यसभा में बिहार से कुल 16 सांसद हो गए हैं. इसमें एनडीए से 10 सांसद और इंडिया गठबंधन से छह सांसद शामिल हैं. राजनीतिक दलों की बात करें तो एनडीए समर्थित भाजपा के पांच, जदयू के चार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक सांसद राज्यसभा में हो गये हैं. वहीं महागठबंधन समर्थित राजद के पांच और कांग्रेस के एक सांसद राज्यसभा में हैं.
शोषित-वंचित जमात की आवाज संसद में करूंगा बुलंद: उपेन्द्र कुशवाहा
इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए संकल्प लिया है कि राज्य और देश के शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज संसद में बुलंद करूंगा. देश में दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश के उच्चतर न्यायालयों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद रखे गए दरवाजों को खोलने इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठायेंगे.
मनन मिश्र ने जताया नेतृत्व का आभार
भाजपा के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद मनन मिश्र ने राज्यसभा सांसद चुने जाने पर भाजपा की राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व का आभार जताया है. मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अब तक जिस तरह अधिवक्ताओं के भरोसे पर खरा उतरा हूं, प्रयास रहेगा कि जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा. जो भी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं द्वारा दी जायेगी उसका निर्वहन करने का बखूबी प्रयास करूंगा.
देश के जाने माने अधिवक्ता हैं मनन मिश्र : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि मनन मिश्र देश के जाने माने अधिवक्ता हैं. इनका प्रोफेशनल कैरियर पटना उच्च न्यायालय से शुरू हुआ और आज सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है. यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के रूप में 2012 से दायित्व निभा रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात
उपेन्द्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस मौके पर वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। सभी लोगों ने उपेन्द्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा को राज्य सभा का सदस्य बनने पर बधाई दी। फिर मनन कुमार मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा विधानसभा भी पहुंचे। उपेन्द्र कुशवाहा के साथ उनके समर्थक भी थे, जो उनके जीत की ख़ुशी में लगातार नारेबाजी कर रहे थे।
सरकार और न्यायपालिका के बीच अच्छा तालमेल होगा
मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि कोलिजियम सिस्टम में कोई बुराई नहीं है बल्कि उसमें थोड़ी बहुत सुधार की जरुरत है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी इसलिए दी है क्यों कि सरकार और न्यायपालिका के बीच अच्छा तालमेल रहे। केन्द्रीय टीम के मार्गदर्शन में काम करुंगा। लगे हाथ उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से जो लोग दिग्भ्रमित हुए थे, उन सब की अब आँखें खुल गई हैं। 2025 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयेंगे।
राष्ट्रिय लोक मोर्चा के कार्यकर्त्ता ने दिया दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं
सोनू कुशवाहा , एस.एन. सिन्हा , चंद्रकांत कुशवाहा ,संजय कुमार सिंह , लव मिश्र , सुमित कुशवाहा ,रोहित कुशवाहा ,मदन कुशवाहा ,अशोक सिंह , रंगबहादुर कुशवाहा ने दिया दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री मोदी ,सम्राट चौधरी ,नितीश कुमार को भी विशेष आभार प्रकट किया |