काराकाट (रोहतास)। विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से काराकाट विधानसभा क्षेत्र से समर्पित उम्मीदवार कॉ. अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उत्साहित समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाकपा (माले) और गठबंधन के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उनके समर्थन में नारे लगाए और विजय का संकल्प दोहराया। कॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन और भापका माले के प्रत्याशी बतौर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार का जो चुनाव है जो किसी नली और गली के सवाल पर नहीं हो रहा है, इस बार के चुनाव “देश की रक्षा” के लिए, “संविधान के रक्षा” के लिए, इस “लोकतंत्र की रक्षा” के लिए, “रोजगार” के लिए, “महंगाई” के लिए एक खिलाफ यह चुनाव है। इसलिए चुनाव के 20 साल बिहार के गद्दी पर बैठे हुए जो लोग हैं उनको हटाना है, क्योंकि 20 सालों तक बिहार के लोगों ने जो दुर्दशा देखा है और कोई विकास का कार्य नहीं देखा है स्थिति बिहार के लोगों का बत से बतर हो गया है और बगैर इस सरकार को बदले विकास के बारे में सोचना बेकार है । कॉ. अरुण कुमार सिंह बिहार की जनता से अपील है कि अगर , बिहार के भला चाहते हैं या विकास चाहते हैं तो इस सरकार को गद्दी से हटाना होगा यह सरकार बदलना होगा। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

