काराकाट, 

प्रखंड क्षेत्र के कुरूर प्लास टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के आस-पास दिन भर मनचलों का हुड़दंग मचा रहता है। बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूल से घर जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा अचेत अवस्था में रोड़ के किनारे फेका गई । जिसके बाद साथी छात्राओं ने हो हल्ला मचाया जिससे आस पास खेतों में काम कर रहे मजदूर व स्कूल प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । घटना बुधवार विद्यालय छूटी होने की बाद की बताया जा रही है। जहां विद्यालय से कुरूर जाने वाली रास्ते में बाइक की ठोकर से चौगाई गांव निवासी मनोज चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी जो वर्ग नव की छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे स्कूल प्रशासन व स्थानीय लोगो ने बिक्रमगंज के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल छात्रा की इलाज करना शुरू किया, लेकिन छात्रा इलाज के दौरान दम तोड़ दी । छात्रा की मौत के बाद स्कूल सहित चौगाई गांव में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे जहां मृत अवस्था में छात्रा को देख दहाड़ मारकर रोने लगे । मृतिका छात्रा के पिता अत्यंत गरीब है, जो कुरूर पुल बाजार पर मछली बेच कर किसी तरह अपना परिवार की भरण पोषण करते हैं। इस विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र, छात्राओं ने कहा की कुरूर प्लास टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के आस पास सुबह से ही मनचलों की भीड़ लगी रहती है। आती-जाती छात्राओं को तंग करना व फब्तियां कसना यहां सामान्य बात हो गई है। कई बार स्कूल प्रशासन ने इन लड़कों को समझाने की कोशिश की, मगर इसका कोई असर नहीं पड़ा । हालाकि जब इस मामले की जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी से लिया गया तो उन्होंने कहा की अभी परिजन द्वारा आवेदन नही दिया गया है, आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed