डेहरी, 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) — डेहरी स्थित भगवान कुश मंदिर सह कुशवाहा भवन के प्रांगण में आज भगवान कुश जयंती समारोह का आयोजन भवन की कार्यकारिणी समिति द्वारा भव्य रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भूमि दाता बाबू हीरामन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। सबसे पहले सभा भवन के अध्यक्ष श्री लाल बिहारी सिंह ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात भूमि दाता के सुपुत्र शिव कुमार एवं उपस्थित लोगों ने क्रमवार माल्यार्पण किया। इसके बाद भगवान कुश के तेल चित्र पर फूल-माला और प्रसाद अर्पित कर जयंती को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
भूमि दाता के सुपुत्र मनीष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लंबे अंतराल के बाद पुनः आयोजित किया जा रहा है। हीरामन बाबू के जीवनकाल में यह समारोह बड़े पैमाने पर होता था। हर वर्ष सावन में नाग पंचमी के दिन डेहरी मोहन बीघा स्थित बस स्टैंड में हज़ारों खिलाड़ियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था और विजेताओं को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व भगवान कुश जयंती समारोह में सम्मानित किया जाता था। उन्होंने कहा कि आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी, ताकि समाज में आपसी जुड़ाव बना रहे।
समारोह में बिंदेश्वरी सिंह, होनहार कुमार, कौशलेंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह, हरीश कुमार, अमर दयाल, अमन कुमार, सुदर्शन सिंह, रामजी सिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मण सिंह, रामप्रवेश सिंह, हरिनारायण सिंह, इंजीनियर अजय कुमार, विमलेश कुमार, नरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, अजय कुमार वर्मा, मंतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुखदेव मेहता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।