आज दिनाक 4.06.24 मतगणना केंद्र लोकसभा महासमुंद्र का जिला धमतरी में मतगणना केंद्र पॉलीटेक्निक कॉलेज धमतरी छत्तीसगढ़ में रखा गया है।सुबह 5 से रात 11बजे तक मेडिकल टीम रहेगी। तथा इसकी सुपरविजन सीएमएचओ के देख रेख़ किया जा रहा है।इस बार मेडिकल टीम उच्च तकनीकी से लैश और आवश्यक मेडिसिन ,तथा जीवन रक्षक एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैयार किया गया है।डॉ एस.के. मंडल सीएमएचओ के द्वारा स्पेशल मेडिकल टीम नियुक्त की गई
मतगणना केंद्र पर डॉक्टर की टीम
डॉ एस मधुप, डॉ कुलदीप आनंद,श्रद्धा निषाद,ज्योति यादव लैब टेक्नीशियन,दीपक खरे, सतीश यादव फार्मासिस्ट।और एंबुलेंस ड्राइवर गीता राम जिला अस्पताल धमतरी छत्तीसगढ़ मौजूद है।
इस ख़बर की जानकारी हमारे संवादाता युगुल किशोर साहु ने दिए
डॉ मधुप ने बताया अपने मैडिकल टीम में क्या क्या सुविधा उपलब्ध रहेगी।