आज पासा के जिला महिला अध्यक्ष और सामाजसेवी श्रीमति मिनाक्षी सिंह कुशवाहा ने माननीय श्री उपेन्द्र कुमार कुशवाहा जी के पछ में, जनसंपर्क अभियान तेज किया गया महिला सदस्यो के साथ इस बार एमपी उपेंद्र कुशवाहा जी को बनाकर केंद्र में मंत्री बनाना है और काराकाट डेहरी में विकाश की धार तेज करनी है और माननीय श्री सम्राट चौधरी जी के हाथ को मजबूत करनी है श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधान मंत्री बनवानी है। और देश के विकाश में हाथ बाटनी है। संपर्क अभियान चलाया गया, डेहरी ब्लॉक मे गांव पहलेजा गांव जमूहार गांव नर्सिग बिगहा गांव भूआ टोला सूअरा गांव मे लोगो को अपने नेता के बारे में बताया गया और उनको जितने में मदद करे और गांव और शहर के विकाश में हाथ जरूर बटाए जिन्होंने जनता जनार्दन से संपर्क और अपील किए श्रीमति बैजंती पासवान श्रीमति शोभा चंद्रवंसी , रेणुका पासवान, और लोग ने भी जोश और उत्साह से माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी जो जितने के लिए अपील किए।