रोहतास/सासाराम
आगामी 7 एवं 11 अगस्त को आयोजित होने वाले केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आज जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सासाराम में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि
– परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के अंदर गाड़ियां नहीं लगेगी।
– सुबह 9:00 से पहले सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट केंद्र पर पहुंच जाएंगे।
– परीक्षा केंद्रों के आसपास दुकानें बंद रहेगी। दुकानों को बंद करने की सूचना एक दिन पूर्व दे दी जाएगी। दुकानें परीक्षा समाप्त होने के उपरांत दोपहर 3 बजे के बाद खोली जा सकती हैं।
– परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:30 से 11:00 तक होगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं लिया जाएगा।
– बेहतर ढंग से जांच पड़ताल के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाए।
– प्रश्न पत्र को आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का शक्ति से पालन करते हुए और उसकी रिकॉर्डिंग करते हुए ही खोला जाना सुनिश्चित किया जाए।
– मजिस्ट्रेट स्वयं ही एक दिन पूर्व परीक्षा केदो का भ्रमण कर बाथरूम और अन्य जगहों की अच्छी सी तलाशी लेना सुनिश्चित करेंगे।
– परीक्षा केंद्रों में विभिन्न जगहों के साथ-साथ बाथरूम में भी जैमर लगाए जाएगा।
– परीक्षा केंद्रों पर नामित व्यक्ति के अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जाएगा। परीक्षा समाप्ति तक अंदर से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाएगा।
– परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति किए गए पदाधिकारियों, पुलिस सहित सभी के मोबाइल एक अलमारी को चिन्हित कर उसमें परीक्षा समाप्ति तक बंद रखा जाएगा।
– डिजिटल अटेंडेंस बायोमैट्रिक लेने वाले व्यक्ति का मोबाइल के पास रहेगा।