पूरे देश में नीट पेपर लिक और फिर यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद भारत सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून बनाया है। जिसमें 10 साल की सजा ओर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए एंटी पेपर लीक कानून को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी जीवन कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल शनिवार को आरा के सर्किट हाउस में MLC जीवन कुमार ने नए एंटी पेपर लीक कानून को लेकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं तेजस्वी यादव और लालू यादव पर जमकर हमला किया। जीवन कुमार ने कहा कि आज जो भारत सरकार ने एंटी पेपर लीक जो कानून बनाया है। इससे हमारे टैलेंट के साथ खेलवाड़ करने वाले जो लोग है उनपर कड़ा प्रहार हुआ है। चुनाव से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पेपर लीक के बहुत मामले सामने आ रहे है। आगे से ऐसा ना हो इसलिए कड़ा कानून बनाऊंगा। आज उस कानून को बना देने का काम हुआ है।

वहीं उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूजीसी नेट का जो मामला चल रहा है। उसपर हमारी पार्टी ने पहले ही संज्ञान ले लिया है। जिसके बाद हमारे विभाग ने उसपर एक केस रजिस्टर किया और उसे सीबीआई ने माना भी और उस केस को दर्ज करने का काम किया। तो कहीं से भी हम लोग अपराधी को जगह नहीं देंगे जो स्टूडेंट से खेलवाड़ करें। बिहार का टैलेंट पूरे विश्व में नामी है। सब जानते है बिहार के टैलेंट को पूरी दुनिया जानती है। उस टैलेंट के साथ कभी भी कोई खेलवाड़ करने का काम करें तो उन लोगों को संदेश देने का काम करेंगे जो एंटी पेपर लीक कानून को नहीं मानेंगे तो जेल के अंदर चले जाएंगे और अगर आप नहीं सुधारे तो आप जमीन के अंदर चले जाएंगे।

वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जीवन कुमार ने कहा कि जब तेजस्वी यादव के बाबू जी की सरकार थी, तब उन्होंने तो कुछ किया नहीं, उनके समय में कई ऐसे मामले आए उसपर कभी संज्ञान लिया नहीं। इसपर नेगेटिव चर्चा हमलोग नहीं करते है। भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा पॉजिटिव चर्चा करते है। वहीं तेजस्वी यादव के सरकार में ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया गया था। कोई इस प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया था। हमारी सरकार में जैसे ही मामला सामने आया, हमारी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है। वहीं तेजस्वी यादव को तो बोलने का राइट नहीं है इस सारे मामले में तेजस्वी यादव के साथ रहने वाले लोगों का नाम सामने आ रहा है।

जीवन कुमार ने कहा कि सभी से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी पूछताछ करेंगे। तो जिन लोगों के समय में ऐसी घटना घटी है, उनलोगों को बोलने का राइट नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा जांच करने वाले बयान पर जीवन कुमार ने कहा कि सिकंदर और कई लोगों का नाम जो आया है, प्रशासन अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी। सिकंदर के साथ पिंटू, चिंटू कई लोगों का नाम सामने आ रहा है। मुझे लगता है और भी नाम सामने आ सकता है। जबतक खुलासा नहीं होता है हमलोग ऑथेंटिक नहीं बोल सकते है।

इसपर पूरा का पूरा खेल साफ हो जाएगा। वहीं जीवन कुमार ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके सरकार और उनके रीजन में भी ऐसी घटना घटी थी। लेकिन उसपर कोई एक्शन नहीं लिया। तेजस्वी जी के बाबू जी के समय में तो अपहरण उद्योग बनाया था। बिहार में कोई उद्योग था नहीं, हमारी सरकार 2005 में बनी तो उसको रोकने के लिए इसपर बड़ा कानून बनाया। एसआईटी गठित किया। तो तेजस्वी को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। क्योंकि उन्होंने और उनके बाबू जी ने कोई काम नहीं किया।
प्रेस वार्ता मे भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed