शियारमल सुंदरगढ़/21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर DBL शियारमल कोल माइंस परिसर में “योग संगम – हरित योग” थीम पर एक भव्य और आकर्षक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस विशेष अवसर पर DBL कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट श्री मनोज कुमार सिंह, जीएम, एचआर हेड श्री मनोरंजन सिंह, और प्रवेश तिवारी सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को भी बढ़ावा देना है। “हरित योग” की इस थीम ने योग को प्रकृति से जोड़ते हुए एक नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।
योग सत्र की शुरुआत ऑनलाइन के माध्यम से होगी।
सूर्य नमस्कार और प्राणायाम से होगी, जिसे प्रशिक्षित योग गुरुओं के निर्देशन में संपन्न कराया जाएगा। पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मन, विचार और जीवनशैली में संतुलन लाने का प्रभावी माध्यम है। हरित योग हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है।”
एचआर हेड मनोरंजन सिंह ने सभी को नियमित रूप से योग करने की अपील की और कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों में ऊर्जा और एकजुटता का भाव पैदा करते हैं। प्रवेश तिवारी ने आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया और इसे आने वाले वर्षों में और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही।
कार्यक्रम के में प्रतिभागियों को पौधे भेंट किया जायेगा हरियाली और योग दोनों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सम्मानित किया जाएगा।