रोहतास/SASARAM
रोहतास जिला के तुम्बा गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ जब सोन नदी में नहाने गए 8 बच्चों में से 7 की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ एक बच्चा, गोलू कुमार, किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। गोलू ने गांव लौटकर इस हादसे की सूचना दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन वे बाकी बच्चों को बचाने में असफल रहे। अभी तक 6 बच्चों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।
सभी मृतक बच्चे एक ही परिवार से थे। जानकारी के अनुसार, बच्चों का यह समूह सोन नदी में नहाने के लिए गया था। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूबने लगे। इनमें से 15 वर्षीय निभा कुमारी, 12 वर्षीय निधि कुमारी, 6 वर्षीय पवन कुमार, 10 वर्षीय अभय कुमार, 12 वर्षीय विवेक कुमार, और 12 वर्षीय राजू कुमार के शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 वर्षीय गुनगुन कुमारी का शव अभी तक नहीं मिल पाया है, और उसकी तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
घटना की जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी बच्चे कृष्णा गोंड के परिवार से थे, जिसमें चार बच्चे कृष्णा गोंड के अपने बच्चे थे और एक उनकी बहन का बच्चा था। सोन नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ जब बच्चे गहरे पानी में फंस गए और वहां से बाहर नहीं निकल पाए।
इस हादसे में केवल गोलू कुमार किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। उसने गांव पहुंचकर यह दर्दनाक घटना गांव वालों को बताई, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत नदी की ओर दौड़े। उन्होंने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 6 बच्चों के शव बरामद कर लिए। लेकिन एक बच्ची, गुनगुन कुमारी, अभी भी लापता है। उसकी तलाश के लिए गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
प्रशासनिक कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वंदना ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं, सदर अस्पताल सासाराम के डॉक्टर बी.के. पुष्कर ने बताया कि 6 बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
घटनास्थल पर स्थानीय समाजसेवी तोरब नयाजी भी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों। वहीं, रोहतास थाना के सब-इंस्पेक्टर सोनु कुमार ने बताया कि प्रशासन इस मामले में पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और लापता बच्ची की खोज के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अंतिम शब्द: इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। बच्चों के परिजन जहां इस अपार दुख में डूबे हुए हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन भी इस घटना से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दे रहा है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है, और सभी लोग लापता बच्ची की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।