बिक्रमगंज/ बिहार 

काराकाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के घुसिया खुर्द शक्ति केंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह सह सेवा पखवारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नवीन चंद्र शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री शाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और उनके एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने सदैव समाज के सबसे कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उनका जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम समाज के हर तबके की भलाई के लिए कार्य करें। साथ ही, उन्होंने भाजपा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की महत्ता पर भी चर्चा की।

 

इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पंडित दीनदयाल की जयंती को जनसेवा का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के पश्चात एक विशेष सदस्यता अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया गया।

 

सदस्यता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री शाह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उनका योगदान भाजपा को और मजबूत बनाएगा और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

 

कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और इस अवसर को विशेष बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed