*पासा के महिला मंडल ने जनसंपर्क अभियान की तेज।
रोहतास पासा जिला के महिला अध्यक्ष अपने महिला मंडल के साथ विभिन्न गांव का दौरा किया जिस में चारगोरिया गांव,और दहियारी गांव में लोगो के साथ मिलकर ,तथा गांव के लोगो को उपेंद्र कुशवाहा जी को हाथ को मजबूत करें और केंद्र सरकार में मंत्री बनाकर वाराणसी के तरह काराकाट में भी विकाश की धार तेज करनें का काम करे,।साथ में पूरे बिहार में विकाश की धार तेज करे, करने में मदद करे और हमारे माननीय श्री सम्राट चौधरी जी की मान सम्मान को बढ़ाना है और काराकाट के साथ साथ बिहार में विकाश की धार को तेज करनी है। सम्राट चौधरी जी के नेतृत्व में एक नया विकसित बिहार बनानी है।और माननीय श्री मोदी जी भारत के प्रधान मंत्री बनाकर पूरे देश दुनिया में मान सम्मान बढ़ाने का काम करे।