जन सुराज को घर-घर पहुंचाने का लोगों ने लिया संकल्प

 

सासाराम

सासाराम में कुराइच स्थित आराधना मैरेज हॉल में जन सूराज के बैनर तले रविवार को बिहार की दशा और दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन में मौजूद लोगों ने दीप प्रज्वलित कर के लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बिहार की स्थिति और दशा पर अपना विचार रखा और कहा की सिर्फ नेता और मंत्री बदले है लेकिन बिहार दशा और दिशा नहीं बदला है। वही जन सुराज से जुड़े लोगों ने वहां मौजूद लोगो को जन सुराज के नायक प्रशांत किशोर के विचार को लोगों के समक्ष रखा। जनसुराज के लोगों ने बताया की प्रशांत किशोर का एक समृद्ध बिहार की परिकल्पना के विचारों को रखा और बताया की प्रशांत किशोर की सोच को लेकर जनता के सामने आए हैं। जनसुराज की तरफ से आए अरुणीश पांडेय ने लोगों को बताया की जन सुराज का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर शिक्षा और रोजगार है। उन्होंने कहा की प्रशांत किशोर की इन्हीं के उद्देश्यों को लोगो के घरों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने घर घर जन सुराज को पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर चुनचुन सिंह, शैलेंद्र कुमार पटेल, केदार पांडे, राजकमल देवी (हूरका पैक्स सदस्य), बाबा तिवारी चंदन, सुभाष सिंह, डॉ एस एन आजाद, रोहित पांडेय, सौरभ, बजरंगी कुमार, राज कुमार सिंह, राजू अंसारी, गुड्डन अंसारी मनोज कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *