जिलाधिकारी, रोहतास द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए हैं –
* सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- चापाकल, बिजली, शौचालय, नली-गली आदि योजनाओं का सर्वे कर सूची संबंधित बीपीआरओ, बीडीओ, एसडीओ, एचएचईडी आदि को उपलब्ध कराते हुए संबंधित कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। यह भी निर्देश दिया गया कि नली-गली योजनाओं का क्रियान्वयन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में काफी कम हुआ है। इसमें अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। इसके आधार पर ही सभी प्रखंड के बीडीओ का एसीआर पर एंट्री की जाएगी।
* सभी सामुदायिक भवन सह वर्क शेड की सूची तैयार कर इसमें स्पष्ट अंकित किया जाए कि इसमें किस प्रकार की रिपेयरिंग की आवश्यकता है। इसकी सूची पंद्रह दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
* सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वैसे सभी महादलित टोलों, जहां परिवार की संख्या 100 एवं महादलित की संख्या 500 है, वहां सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निर्माण हेतु विकास मित्र के माध्यम से जमीन चिह्नित करते हुए सूची सीओ एवं एडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
* सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इंटरमीडिएट अथवा इससे उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों का एजुकेशनल मैपिंग करते हुए उन्हें पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई का लाभ दिलाने के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
* सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मेडिकल टीम के द्वारा चेकअप कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इस प्रकार के टोलों की सूची सिविल सर्जन को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
* सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में शत प्रतिशत राशन कार्ड से आच्छादित करने हेतु पंद्रह दिनों के अंदर फॉर्म ऑनलाइन कराकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है अन्यथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।
* सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है की विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि सभी प्रकार के पेंशन के लाभार्थियों को 100 फीसदी आच्छादित करते का निर्देश दिया गया है।
* सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में सभी दिव्यांग जनों को 100 फीसदी ट्राई साइकिल से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे।