रोहतास /डेहरी

नावाडीह स्थित ऑक्सीजन प्लांट से रविवार को सैकड़ों कांवरियों के जत्थे को पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के नेतृत्व में बैजनाथ धाम के लिए रवाना किया गया इसके पूर्व कांवरियों का जत्था बाजार की सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर डेहरी झारखंडी मंदिर पहुंचा। जहां से देवघर के लिए रवाना हुआ। समाजसेवी ने बताया कि सभी कांवरियों के आने-जाने की व्यवस्था दी गई है। जत्था सोमवार को सुल्तानगंज पहुंच स्थानों द्वारा अकोढ़ीगोला से कांवरियों को रवाना करते समाजसेवी सोनू सिंह और अन्य।गंगा से जल लेकर देवघर बाबा मंदिरके लिए पैदल प्रस्थान करेगा। रास्ते में ठहरने व प्रसाद की व्यवस्था की गयी है।उनके साथ मेडिकल टीम व विश्राम के दौरान भक्तिमय गीत-संगीत की व्यवस्था की गई है।बक्सर से कांवरियों का जत्था पहुंचा रोहतास। कांवरियों का जत्था बक्सर से गंगाजल लेकर डेहरी के रास्ते बंजारी होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचा। हिन्दू जागृति मंच के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा ने बताया बुधवार को गंगाजल लाने के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ था। रात्रि विश्राम गायत्री मंदिर में करेंगे व सोमवार को रोहितेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।मौके पर सुशील गुप्ता, उदय गुप्ता,मुन्ना लाल कसेरा विशाल देव, अजय देव,पंकज कुमार उर्फ गुड्डु गुप्ता पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी ज्योति कुमारी, पूर्व जिला परिषद नीतू सिंह नगर अध्यक्ष गोविन्द गुप्तागोपाल प्रसाद रवि कुमार, विगन प्रसाद तैयारी पूरी, झारखंडी महादेव मंदिर में भी उमड़ेगाआस्था का सैलाब,अति प्राचीन है झारखंडी मंदिर, शिलालेख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed