रोहतास /जमुहार

रोहतास जिला के जमुहार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के समाप्ति के उपरांत देशभर से आए पत्रकारों ने बेहतर आयोजन के लिए रोहतास जिला इकाई को शुभकामनाएं दी एवं कहा की पूरे देश के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर रोहतास जिला के पत्रकारों ने एक मिसाल पेश किया। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के रोहतास जिला इकाई के अध्यक्ष अजीत कुमार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मल्लिक तथा राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पुष्पगुच्छ भी भेंट की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूनियन के जिला महासचिव विनोद कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार, समिति के आयोजन समिति के सदस्य मिथिलेश कुमार, अविनाश श्रीवास्तव एवं रंजन कुमार को भी पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। बता दे की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के दो दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में देश के अलग-अलग 26 राज्यों से पत्रकारों की टीम यहां पहुंची तथा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए। राष्ट्रीय कार्य समिति के बैठक समाप्ति के उपरांत आयोजन समिति के पदाधिकारियो और सदस्यों को सम्मानित किया गया।जमुहार मे पहुंच बिहार विधान सभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने भी पत्रकार ददन पांडेय, मदन कुमार, असलम प्रवेज राजू दूबे, टीपू सुल्तान, मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार जगनारायण पांडेय, संतोष उपाध्याय, अमरजीत कुमार, विनोद तिवारी सहित कई पत्रकारो को अंग वस्त्र व फूलो का माला देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed