26 अक्टूबर 2025 को
*राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग* अरुणाचल प्रदेश के राज्य अधिवेशन का दूसरे दिन का कार्यक्रम सिंहचुंग स्थित सभागार में बहुत ही भव्य हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम कलाकारों ने स्थानीय कला संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए समूह नृत्य गीत प्रस्तुत किया। विधिवत उद्घाटन किया गया,तत्पश्चात् स्वागत भाषण संस्था के महासचिव डा अमर नाथ ने प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया और आयोजन के लिए इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक संस्था की महिला फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सोनम यूड्रान जी भूतपूर्व डीआईजी एस एस बी,के प्रति विशेष आभार निवेदित किया। तत्पश्चात् एडवोकेट मनीराम मौर्य जी डिवीजन प्रेसीडेंट एनएच.आर.जेसी ,ने महिलाओं और बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों और उनके लिए बनाए गए कानूनों और तत्सम्बंधित मानवाधिकार पर विस्तृत और विशेष रूप से चर्चा किया गया तथा। पाक्सो एक्ट व अन्य संबंधित कानूनों पर विस्तार से जानकारी दिया गया।तदुपरांत कार्यक्रम का संचालन कर रहे Dahung CIHCS विश्वविद्यालय के म्यूजिक टीचर श्री संजीव कुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद गेस्ट आफ आनर एडवोकेट रामेश्वर पवन ने मानवाधिकार और मानवाधिकार आयोग के इतिहास पर विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग द्वारा अनवरत मानवाधिकार के लिए किए जा रहे प्रयासों/उपलब्धियों और कितने राज्य में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सामाजिक परिवर्तन लाया जा रहा है तथा शोषित और वंचित लोगों के लिए किए गए कार्य पर विशेष रूप से चर्चा किया गया और मानवाधिकारों की सफलता के सामाजिक शैक्षिक व संवैधानिक जागरूकता पर विशेष बल देते हुए भारतीय संविधान को मानवाधिकार का सबसे बड़ा दस्तावेजऔर उपलब्धि बताई गई हैं,और तथागत गौतम बुद्ध को अब तक का सबसे बड़ा मानवाधिकार समर्थक कहा गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की आर्गनाइजर सेवानिवृत्त डीआईजी एसएसबी, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग महिला फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानीया सुश्री सोनम यूड्रान जी ने मानवाधिकार पर विस्तृत चर्चा की तथा लोगों इस संबंधित विभाग के बारे में जानकारी दी,। मुख्य अतिथि श्री.मुर्निया काक्की एडिशनल डिप्टी कलेक्टर, सिंगचुंग की प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर आने के लिए धन्यवाद देते हुए न्याय आयोग से जुड़े स्थानीय लोगों, उपस्थित जनों एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग हिमाचल प्रदेश की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती अमिता ठाकुर नेगी, नोएडा से आई शर्मा श्रीमती दीपाली व यूपी से आए हुए एडवोकेट मनीराम मौर्य,राम अचल वर्मा, डा अमर नाथ लखनऊ से आए इं चंद्रपाल मोर्या तथा मीडिया और स्थानीय कर्मचारियों, फोटोग्राफरों सभी के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोग द्वारा महिलाओं, बच्चों के हितों तथा नशाखोरी और अन्य सामाजिक समस्याओं हेतु किए जा रहे प्रयासों/कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया तथा लोगों को सजग रहने की जरूरत पर जोड़ दिया गया।उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग द्वारा गत वर्ष गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का उल्लेख किया और आगामी 10दिसम्बर 2025 को केरल प्रांत के कोच्चि (कोचीन) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस की सूचना दिया गया तथा इस सेमिनार को और ही आकर्षक और लोगों के लिए लाभप्रद किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश के कार्यक्रम में व्यस्तता के नाते स्थानीय विधायक आनरेबल sh.Tenzin Nyama ji के न आ पाने की सूचना सुश्री सोनम यूड्रान जी ने अपने सम्बोधन के प्रारंभ में ही दे थी । इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सारगर्भित सम्बोधन द्वारा मानवाधिकार से सम्बंधित शासन प्रशासन की नीतियों का उल्लेख किया एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के प्रयासों की सराहना की और ऐसे प्रयासों में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग की प्रदेश इकाई की ओर से मुख्य अतिथि सहित सभी प्रतिभागियों, Best co-ordinator for the during programme NHRJC sh. DAWA Sarai G.B. सिंहचुंग, विलेज की चेयर परसन, नृत्य गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों, मीडिया से जुड़े लोगों, क्षेत्रीय संभ्रांत ग्रामीणों को भी सम्मानित किया गया। सभी ने एक साथ जलपान किया।इस तरह एक सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

