बिहार/पटना बिहार प्रदेश के ऑल इंडिया पासा के अध्यक्ष कुमार धर्मवीर ने राज्य में जातीय सौहार्द बिगड़ने का खतरा जताते हुए जिला प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि रॉकी यादव के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रोकी यादव द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर पासवान और कोइरी समुदाय को अपमानित किया गया है, जिससे प्रदेश के सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
अध्यक्ष धर्मवीर ने कहा कि यादव के इस बयान ने दोनों समुदायों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है और इसे समाज में घृणा फैलाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से विशेष अपील करते हुए मांग की है कि ऐसे तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की असामाजिक प्रवृत्तियों को रोका जा सके। धर्मवीर का कहना है कि रोकी यादव के खिलाफ बिना देर किए FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए, ताकि समाज में कानून का डर कायम रहे और प्रदेश में शांति बनी रहे।
धर्मवीर ने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो ऑल इंडिया पासा ग्रुप बिहार भर में व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों का समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है और प्रशासन को इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।