छत्तीसगढ़/रायपुर 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले स्थित एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई !डॉक्टरों ने बताया कि दिनांक 25.8.2024 को रात्रि में ड्यूटी के दौरान लगभग 1:45 मिनट पर देवेंद्र जैन नामक एक व्यक्ति को नशे की हालत में अस्पताल लाया गया जहाँ मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसका इलाज शुरू कर दिया!
हालांकि इलाज के दौरान ही मरीज़ के साथ आए हुए धमतरी जनपद के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर और उनके कुछ सहयोगी भी ऑपरेशन थिएटर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने लगें,जिसका डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के द्वारा विरोध किया गया ! विरोध के बाद गुस्साए कांग्रेस नेता ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी हैं !
आरोपियों के खिलाफ धारा 354 ,504 तथा 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया हैं !

 

 

 

 

 

 

 

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनाया कड़ा रूख

छतीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल में पच्चीस अगस्त की रात कांग्रेस नेता और जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर और उसके साथियों द्वारा चिकित्साकर्मियों के साथ की गई मारपीट और बदसलुकी मामले में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए प्रशासन से नीशु चन्द्राकर के खिलाफ तत्काल कार्यवाई की मांग की है। डॉ प्रदीप कुमार साहू प्रेसिडेंट आईएएम जिला धमतरी ने धमतरी थाना प्रभारी समेत जिले के एसपी और कलेक्टर समेत राज्य के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में दोषियों के खिलाफ तत्कालन एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।गौरतलब हो कि पच्चीस अगस्त की रात करीब पौने दो बजे नीशु चन्द्रकार ने अस्पताल के माईनर ओटी में घुसकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डां.एस.मधुप समेत अन्य चिकित्साकर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी। लेकिन इस मामले में अबतक कोई कार्यवाई नही होंने से चिकित्साकर्मी नाराज है। ऐसा बताया जा रहा है कि नीशु चन्द्राकर द्वारा पूर्व में भी जिला अस्पताल में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल के डांक्टरों ने भी सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed